best laptop under 60000 in india 2025

Best Laptop Under 60000 In India 2025

लैपटॉप खरीदना आज के दौर में एक समझदारी का काम है, खासकर तब जब आपका बजट 60,000 रुपये हो। इस प्राइस रेंज में स्टूडेंट्स,गेमर, प्रोफेशनल्स और घर में बैठ कर काम करने वालो के लिए परफेक्ट लैपटॉप मिल जायेंगे है। 

2025 में लैपटॉप्स में नई टेक्नोलॉजी, बेहतर बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी और फ़ास्ट प्रोसेसर आ गए हैं। इस आर्टिकल में हमने आपके बजट के अंदर टॉप 3 (तीन) Best Laptop Under 60000 In India 2025 लैपटॉप्स की जानकारी तैयार की है जो आपको बेस्ट लैपटॉप खरीदने में मदद गार साबित होगा।

आपने देखा ही होगा कि बड़े-बड़े बैंकों और बड़ी-बड़ी कंपनियों,स्कूल,ऑफिस, और भी तमाम ऐसी जगह पर जहां पर कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से काम किया जाता है वह ज्यादातर HP कंपनी के लैपटॉप,कंप्यूटर काम में लिए जाते हैं

Best Laptop Under 60000 In India 2025


1. Hp Victus Gaming Laptop

-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
• प्रोसेसर (Processor) = 12th Gen Intel i5-                                                   12450H

• कोर (Cores)              =  8 Cores, 12 Threads

• रेम (Ram)                  =  8GB DDR4 3200 Mhz

• स्टोरेज (Storage)      =  512GB Gen 4 SSD

• (Operating System) = ‎Windows 11 Home
  • ऑपरेटिंग सिस्टम                  विंडोज 11 होम

• डिस्प्ले (Display)      =  15.6" FHD IPS AG

• रिफ्रेश रेट (Refresh Rate)  =  144Hz

• रिस्पॉन्स टाइम (Response Time) = 9 Ms 

स्पीकर = दौ स्पीकर 
  (Speaker Description =‎ dual speakers )

• ग्राफिक कार्ड (Graphic Card)  = RTX 2050
                                                     4 GB GDDR6
                                                   TGP : 50 WATT

• Ms Office 2021 Validity  =    Lifetime Free

बैटरी (Battery)   = 52.5 Whrs (6:30) Single                                     Charge Runing Timing

• चार्जर (Adapter)  = 150 Watt Fast charger

• लैपटॉप का वजन (Laptop Weight) = 2kg 290g
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Best Laptop Under 60000 In India 2025


• पोर्ट (Port) 

  2 यूएसबी टाइप ( 2 USB Type-A- )

  1 यूएसबी टाइप ( 1 USB TYPE-C - )

  (DISPLAY PORT POWER OFF CHARGING)
   डिस्प्ले पोर्ट पॉवर ऑफ चार्जिंग 

   एचडीएमआई 2.1 ( HDMI 2.1 )

   ईथरनेट ( ETHERNET - )

  3.5 एमएम कॉम्बो (3.5 MM COMBO -)

  1 माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट  (1 MICRO SD CARD                                                   SLOT -)


Best Laptop Under 60000 In India 2025

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप hp कम्पनी के है hp कम्पनी के लैपटॉप बाकी कम्पनी के लैपटॉपों से ज्यादा अच्छे होते है इनकी बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड होती है किसी भी व्यक्ति को अपना पहला लैपटॉप लेना होता है तो वो hp कम्पनी लैपटॉप लेता हैं।

(विंडोज 11, एम एस ऑफिस 2021,)लाइफ टाइम फ्री के साथ आता है

यह लैपटॉप गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है इस लैपटॉप में आप गेमिंग का खूब मजा हुटा सकते है साथ ही कीबोर्ड जो आपको इसके सात आता हैं वो बैकलिट कीबोर्ड है आपकी टाइपिंग जो आसान बनाता है गेमिंग लैपटॉप में रिफ्रेश रेट 144Hz होना चाहिए जो इस लैपटॉप में आपको मिलता है जिस की वजह से गेमिंग करने में आप को ग्राफिक बहुत अच्छे से दिखते है 

इस लैपटॉप में आपको H सीरीज का प्रोसेसर मिलता है जो बाकी प्रोसेसर से ज्यादा फास्ट होता है इसकी वजह से आप इस लैपटॉप पर भारी से भारी काम कर सकते हैं जैसे वीडियो एडिटिंग, गेमिंग, भारी टूल्स, बड़े सॉफ्टवेयर आदि।

Best Laptop Under 60000 In India 2025


ऊपर दिएगए फोटा में आप देख सकते है इस लैपटॉप के गेमिंग स्कोर जो काफी अच्छे हैं। अगर आप 2 से 3 हज़ार रुपए बड़ा सकते हो तो आप ग्राफिक्स कार्ड RTX 2050 की जगह RTX 3050 ग्राफिक कार्ड ले सकते हो जो कि Best Laptop Under 60000 In India 2025
में सबसे तगड़ा ग्रैफिक्स कार्ड है और सबसे ज्यादा फास्ट हैं।

क़ीमत (price) =>>> 57,990

खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें  =>https://amzn.in


-------------------------------------------------------------------
Best Laptop Under 60000 In India 2025

2. HP LAPTOP 15S


यह जो लैपटॉप हैं प्रोफेशनल (पेशेवर) लैपटॉप होने वाला है। U सीरीज का प्रोसेसर होने वाला है जो कि पहले वाले लैपटॉप में H सीरीज का प्रोसेसर था U सीरीज के प्रोसेसर का बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा होता है।

इस लैपटॉप को ज्यादातर ऑफिस के कम घर में बैठकर करने वाले काम और रोज मर्रा के काम में लिया जाता है जैसे ऑफिस के काम करना, आर्टिकल लिखना, यूट्यूब पर वीडियो बनाना, ई-मित्र के काम करना आदि।

Best Laptop Under 60000 In India 2025


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

• प्रोसेसर (Processor) = 12th Gen Intel i5-                                                 1235U

कोर (Cores)     =          10 Cores, 12 Threads

रेम (Ram)    =   16 GB DDR4 3200MHz

स्टोरेज (Storage)  = 512 GB SSD

डिस्प्ले (Display) = 15.6" FHD AG
                                • 250 Nits Brightness 
                                • 45% NTSC

औसत बैटरी जीवन (घंटों में)    = ‎7 घंटे
(Average Battery Life (in hours)) = ‎7                                                                              Hours

(एम एस ऑफिस 2021 वैलेडिटी) = लाइफ टाइम फ्री
Ms Office 2021 Validity = Lifetime Free

(Operating System) = ‎Windows 11 Home
    ऑपरेटिंग सिस्टम‎            = विंडोज 11 होम 

ग्राफिक कार्ड (Graphic Card) = Intel Iris Xe                                                             Graphics

स्पीकर = दौ स्पीकर 
  (Speaker Description =‎ dual speakers )

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Best Laptop Under 60000 In India 2025

  Port (पोर्ट) 

    (2 x USB टाइप-A 5Gbps सिग्नलिंग दर)
1. 2 x USB Type-A 5Gbps signaling rate

     (1 x मल्टी-फॉर्मेट SD मीडिया कार्ड रीडर)
2. 1 x Multi-format SD media card reader

     (1 x हेडफ़ोन/माइक्रोफ़ोन कॉम्बो)
3. 1 x Headphone/microphone combo

     (1 x USB टाइप-C™ 5Gbps सिग्नलिंग दर)
4. 1 x USB Type-C™ 5Gbps signaling rate

     (1 x एचडीएमआई 1.4बी) 
5.   1 x HDMI 1.4b

Best Laptop Under 60000 In India 2025


क़ीमत (price) =>>> 52,990

खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें




---------------------------------------------------------------------


Best Laptop Under 60000 In India 2025


3. HP 15 FD0316TU

यह लैपटॉप हमारे लिस्ट के Best Laptop Under 60000 In India 2025 में तीसरे नंबर पर है जो कि दूसरे नंबर वाले लैपटॉप से ज्यादा कुछ फर्क नहीं है फर्क इतना है कि इस लैपटॉप में आप को 13th Gen Intel Core i5-1334U का प्रोसेसर मिलता है जो 12 जनरेशन के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से काम करता हैं।

Best Laptop Under 60000 In India

रही बात इसमें मिलने वाले फंक्शन की तो जो फंक्शन दूसरे नंबर वाले लैपटॉप में दिए गए हैं वही सब फंक्शन इस लैपटॉप में भी दिए गए हैं जैसे रेम, स्टोरेज, डिस्प्ले, बैटरी, चार्जर, कीबोर्ड आदि और भी बाकी सभी फंक्शन दोनों लैपटॉप में एक ही है

फर्क है तो सिर्फ प्रोसेसर का है दूसरे नंबर वाले लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी का प्रोसेसर मिलता है जबकी तीसरे नंबर वाले लैपटॉप में 13वीं पीढ़ी का प्रोसेसर मिलता है 

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए।

क़ीमत (price) =>>> 54,990

खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!