5 Best Smartphones Under ₹25,000
दोस्तों में आज आपको ऐसे ऐसे मोबाइल फोन के बारे में जानकारी देने वाला हूं। जो आपको 25,000 के अंदर या 25,000 में मिल जाएंगे । जिन मोबाइल फोन के बारे में जानकारी देने वाला हूं । वो सभी मोबाइल फोन फीचर्स से भरे हुए है।
जो फीचर्स कुछ साल पहले महंगे महंगे मोबाइल फोन मैं आया करते थे वह सभी फीचर्स आपको इन मोबाइल फोन में मिल जाएंगे।
और ये सभी मोबाइल फोन बजट फ्रेंडली होने वाले है तो आपको इन मोबाइल फोनो को लेने में आसानी होंगी।
तो ये है 5 Best Smartphones Under ₹25,000
कौनसा मोबाइल बैटरी के लिए सही है कौनसा मोबाइल डिस्प्ले के लिए सही है और कौनसा गेमिंग के लिए ये सब आपको आगे पता चल जाएगा ।
![]() |
Price (कीमत) ₹22,999 / ₹24,999 / ₹26,999
8/128 / 8/256 / 12/256
Processor ( प्रोसेसर ) = Snapdragon 7 Gen 3 Octa core
Display ( डिस्प्ले ) = 6.77″ (17.2 cm) 120Hz 3D curved AMOLED
brightness (डिस्प्ले की चमक) = 4500 निट्स पीक
Rear Camera ( पीछे का कैमरा ) = 50+8 MP
Front Camera ( आगे का कैमरा ) = 16 MP
RAM | Storage ( रैम | स्टोरेज ) = 8 GB | 128 GB
8 GB | 256 GB
12 GB | 256 GB
Battery ( बैटरी ) = 5500 mAh | 80W Fast Charging
Network ( नेटवर्क ) = Dual SIM: 5G & 5G
OS ( ओएस ) = Android v14
ये मोबाइल IQOO कम्पनी का है ये मोबाइल गेमिंग के लिए स्पेशल होते हैं इसकी डिस्प्ले फुल एचडी है इसके अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स एआइ इरेस मिलते हैं
इसके अंदर आपको एक बड़ी बैटरी मिलती हैं जो 5500mAH की है जो 80 वाट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है इस फोन को आप लगातार 6 से 8 घंटे आराम से चला सकते हो।
आपको इसमें 2 कलर मिलते हैं
(i) Luxe Marble ( लक्से संगमरमर )
(ii) Flamboyant Orange ( चमकीला नारंगी )
ज्यादा तेज गर्मी में यह फोन गर्म होना शुरू हो जाता है इसका कैमरा भी अच्छा है सिर्फ कैमरा इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा ठीक नहीं पर आप इसके अल्ट्रावाइड कैमरे में 4k 30 FPS रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जो कि यह भी अच्छा माना जाता हैं और भी बहुत से फीचर्स आते है मोबाइल 21 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था साथ ही इसमें आपको 5G टेक्नोलॉजी मिलती है जिस की मदद से आप बहुत तेज़ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं
खरीदने के लिए लिंक = iQOO.com
2. Motorola Edge 50 Neo 5g
Price (कीमत) ₹22,999
8/128
Processor (प्रोसेसर) = MediaTek Dimensity 7300 Octa core
Display (डिस्प्ले) = 6.4″ (16.26 cm) 120Hz P- OLED
brightness (डिस्प्ले की चमक) = 3,000 निट्स पीक
Rear Camera (पीछे का कैमरा) = 50+13+10 MP
Front Camera (आगे का कैमरा) = 32 MP
RAM|Storage (रैम|स्टोरेज) = 8 GB | 256 GB
Battery ( बैटरी )। = 4310 mAh | 68W Fast Charging
Network ( नेटवर्क ) = Dual SIM: 5G & 5G
OS ( ओएस ) = Android v14
यह जो मोबाइल फोन है या आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगा क्योंकि इस प्राइस रेंज में यह जो मोबाइल आपको जो फीचर्स दे रहा है शायद ही कोई और मोबाइल फोन में यह फीचर्स मिले अभी तो सेल के कारण कीमत भी काम हो गई है ₹20,999 मैं मिल रह है
यह फोन भी 5G टेक्नोलॉजी के साथ आता है
(i) PANTONE Poinciana पैनटोन पोइंसियाना
(ii) PANTONE Latte पैनटोन लैटे
(iii) PANTONE Grisaille पैनटोन ग्रिसैल
(iv) PANTONE Nautical Blue पैनटोन नॉटिकल ब्लू
इस फोन का साइज 6.4 इंच है यह फोन हाथ मैं पकड़ने में कंफर्टेबल है इसके अंदर आपको फुल एचडी प्लस और एचडी आर 10 प्लस डिस्प्ले मिलता है इस वजह से इसकी डिस्प्ले बहुत अच्छी है इस में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलते हैं जो बहुत अच्छा काम करते हैं आवाज साफ और तेज आती है इस फोन में एंड्रॉयड 14 आता है मोटोरोला कंपनी ने इस मोबाइल में 5 साल के एंड्राइड अपडेट देने का वादा किया है और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी इसका प्रोसेसर भी बहुत तगड़ा है
इस फोन का डिस्प्ले सॉलिड डिजाइन कंपैक्ट है
इस में बस एक दिक्कत ही आ सकती है यह की अगर आप इस फोन को ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो इसके साइज की वजह से इसके अंदर बैटरी कम लग सकती है आपको इसमे 4310 mAH की बेटरी मिलती हैं जो कि इस प्राइस रेंज में कम बैटरी मिलती है इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है
पीछे का डिजाइन इसमें vegan leather शाकाहारी चमड़ा और ip68 rating ( आईपी68 रेटिंग ) मिलती है आईपी68 रेटिंग जिसकी वजह से यह पानी में गिरने के बावजूद फोन खराब नहीं होता ।
इस फोन का कैमरा तो काफी ज्यादा अच्छा है इसके कैमरे की मदद से आप काफी अच्छे अच्छे फोटो खींच सकते है कैमरे में प्राइमरी कैमरा 50 मेगपिक्सल, 3x टेलीफोटो, 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड यह तीनों ही कैमरा काफी अच्छे फोटो निकाल देते हैं आप इसके कैमरे से 4 k 30 fps वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हो जो अच्छा माना जाता है
खरीदने के लिए लिंक = Motorola.com
3. Poco x6 pro 5g
Price ( कीमत ) = ₹ 21,999
8/ 256
Processor (प्रोसेसर) = MediaTek Dimensity 8300 Ultra Octa core
Display (डिस्प्ले) = 6.67″ (16.94 cm) 120Hz AMOLED
brightness (डिस्प्ले की चमक) = 1800 निट्स पीक
Rear Camera (पीछे का कैमरा) = 64+8+2 MP
Front Camera (आगे का कैमरा) = 16 MP
RAM|Storage (रैम|स्टोरेज) = 8 GB | 256 GB
Battery ( बैटरी ) = 5000 mAh | 67W Fast Charging
Network ( नेटवर्क ) = Dual SIM: 5G & 5G
OS ( ओएस ) = Android v14
यह फोन पोको की तरफ से आने वाला पोको x6 pro मोबाइल है इसमें आपको प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 5 ( गोरिल्ला ग्लास 5 ) यह काफी मजबूत होता है पीछे प्रीमियम शाकाहारी चमड़ा मिलता है जो हाथ में पकड़ने में कंफर्टेबल होता है
आप इसमें किसी भी एप्लीकेशन या जो कुछ भी चलाओगे उसको 120 hz पर बूस्ट करके चला सकते हो जो की चलने में बहुत बढ़िया लगता है स्मूथ चलता है
यह फोन गेमिंग करने के लिए बहुत अच्छा है इस फोन में आपको गेमिंग करने में कोई परेशानी नहीं आएगी आपका गेम बहुत अच्छा चलेगा आप इस फोन में हाई ग्रैफिक्स गेमिंग कर सकते हैं इसमें आपको डबल स्पीकर मिलते हैं जो कि डॉल्बी एटमोस है इसमें आपको कई अलग-अलग फीचर्स मिलेंगे जिनको चलाने बहुत मजा आने वाला है
3 वर्षों तक सॉफ्टवेयर अपडेट,4 साल का सुरक्षा पैच अपडेट देने का वादा किया है कंपनी ने साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है
इस फोन का कैमरा ज्यादा अच्छा नहीं है आपको बस ठीक-ठाक फोटो ही निकाल कर देता है यह फोन गेमिंग करने के लिए और परफॉर्मेंस के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है बीजीएमआई आप 90fps पर खेल सकते हो
इस फोन के अंदर भी आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है जो की 5000 mAhकी है जो 67 वोट के फास्ट चार्जर से बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है
खरीदने के लिए लिंक = Poco.com
5 Best Smartphones की लिस्ट में चौथे नंबर पर जो आता है वह स्मार्टफोन यह है
4. Samsung M35 5g
Price ( कीमत ) = ₹ 18,999
8/ 256
Processor (प्रोसेसर) = Samsung Exynos 1380 Octa core
Display (डिस्प्ले) = 6.6″ (16.76 cm) 120Hz Super AMOLED
brightness (डिस्प्ले की चमक) = 1,000 निट्स एचबीएम
Rear Camera (पीछे का कैमरा) = 50+8+2 MP
Front Camera (आगे का कैमरा) = 13 MP
RAM|Storage (रैम|स्टोरेज) = 6 GB | 128 GB
Battery (बैटरी) = 6000 mAh | 25W Fast Charging
Network (नेटवर्क) = Dual SIM: 5G & 5G
OS ( ओएस ) = Android v14
आपको इसके अंदर एक 6000 mha की बहुत बड़ी बैटरी मिलती है जो 25 वाट के चार्जर से चार्ज होती है इसकी बैटरी इतनी ज्यादा बड़ी है कि आप इस फोन को आराम से 1.5 से 2 दिन काम में ले सकते हो
सैमसंग तो डिस्प्ले के लिए ही जाना जाता है तो आपको इसके अंदर 6.6" इंच 120Hz sAmoled+ डिस्प्ले मिलता है जो की बहुत ज्यादा तगड़ा और कमाल का डिस्प्ले है
सैमसंग के इस फोन में आपको सैमसंग के अपने एप्स देखने को मिलते हैं जो की सुरक्षित भी होते हैं जैसे सैमसंग वॉलेट आदि ।5. Nothing Phone 2a 5g
Price ( कीमत ) = ₹ 23,999
8/ 256
Processor (प्रोसेसर) = MediaTek Dimensity 7200 Pro Octa core
Display (डिस्प्ले) = 6.7″ (17.02 cm) 120Hz Flexible AMOLED
brightness (डिस्प्ले की चमक) = 1300 निट्स पीक
Rear Camera (पीछे का कैमरा) = 50+50 MP
Front Camera (आगे का कैमरा) = 32 MP
RAM | Storage (रैम|स्टोरेज) = 8 GB | 128 GB
Battery (बैटरी) = 5000 mAh | 45W Fast Charging
Network (नेटवर्क) = Dual SIM: 5G & 5G
OS ( ओएस ) = Android v14
अब जो यह मोबाइल फोन आप देख रहे हो यह नथिंग फोन 2a हैं यह काफी ही कमाल का फोन है यह फोन डिजाइन में सबसे अलग है इसमें आने वाले फीचर्स बहुत महंगे महंगे मोबाइल फोन में आते हैं जो क्लीन यू आई है ऐड भी नहीं है
इस फोन के पीछे जो लाइट्स लगी हुई है वह अलग-अलग मूवमेंट के हिसाब से बीलिंग करती हैं जो देखने में काफी ही सुंदर की लगती है
इस मोबाइल फोन में आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं इस मोबाइल में आप कस्टमाइज रिंगटोन भी बना सकते हो साथ ही इसके अंदर आपको कई सारे एआई फीचर्स भी मिलेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के फीचर्स मिलते हैं
इस मोबाइल के साथ चार्जर नहीं आता है तो आपको चार्जिंग करने के लिए चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा
खरीदने के लिए लिंक = https://in.nothing.tech/pages/phone-2a
तो यह थे 5 Best Smartphones Under ₹25,000
हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए शुक्रिया ।










